top of page
Search

Notice

Dear guardian,

कल Teachers Day है, बच्चों के उत्सुकता के वजह से इसे उनके मन के अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें Students अपने मन से जो करना होगा या जो देना होगा वो करेंगे या देंगे। कुछ संस्कृतिक क्रिया कलाप भी हो सकता है।लेकिन इसके लिए विद्यालय, Students पर किसी भी प्रकार का गिफ्ट या celebration के लिए पैसा इकठ्ठा करने का दबाव नहीं बनाया है।

अतः विद्यालय के दबाव में नहीं आप अपने बच्चे के खुसी के लिए कुछ दे सकते हैं अन्यथा नहीं।

धन्यावाद!

Scholars Educare

G S Manjha


कल के लिए कुछ instruction: -

1) कल bag लेकर नहीं आना है क्युकी पढ़ाई नहीं होगी।

2)आने का टाइमिंग वही रहेगी जो रोज की है।

3)लंच लेकर नहीं आना है, क्युकी प्रयास रहेगी कि 12 बजे के पहले बच्चों को छोड़ दिया जाए। या जो अभिभावक बच्चों को ले जाने आते हैं वे 12 बजे लेकर जा सकते हैं।

4)Students स्कूल ड्रेस में ही आयेंगे।

5)Nur, LKG and UKG के बच्चों को Teachers Day के बारे में बता कर भेजें। अगर कुछ गिफ्ट देने के लिए बोलें तो एक लाल या ब्लू कलर का पेन दे सकते हैं अथवा अगर बच्चा मान जाए तो नहीं भी दे सकते हैं।


धन्यवाद!

 
 
 

Recent Posts

See All
Results are Out! Till 10

Here are the results given below Nursery Result LKG (A) Results LKG (B) UKG Result Card Class 1(A) Class 1 (B) Class 2 (A) Class 2 (B)...

 
 
 

Comments


bottom of page